RRC Group D Exam 2021 : लिखित परीक्षा में इतने अभ्यर्थियों को किया जा सकता है सफल घोषित, क्या इस महत्वपूर्ण बात को जानते हैं आप
RRC Group D Exam 2021:
सार
रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही परीक्षा का आयोजन हो सकता है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल होने में बाद PET तथा मेडिकल टेस्ट में भी शामिल होना होगा।
RRC Group D Exam 2021:
विस्तार
भारत में जब सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने वाले विभाग की बात होती है तो भारतीय रेलवे का स्थान सबसे ऊपर होता है। दरअसल ऐसा कहने की एक प्रमुख वजह यह है कि रेलवे एक बार में लाखों अभ्यर्थियों को नौकरी देता है। इस बार रेलवे ग्रुप D की 1.03 लाख पदों पर भर्तियां करने वाला है, लेकिन भारतीय रेलवे द्वारा अब तक इसके लिए परीक्षा नहीं करवाए जाने की वजह से अभ्यर्थियों को काफी निराशा हाथ लगी है। गौरतलब है कि रेलवे ने मार्च 2019 में ही ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। अभ्यर्थी 2 साल बीत जाने के बाद भी इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रेलवे ने अभी तक इसके लिए कोई सूचना जारी नहीं कि है। हालांकि रेलवे 31 जुलाई को NTPC भर्ती के आखिर चरण की परीक्षा करवाएगी, इसलिए यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि रेलवे अगस्त महीने में ग्रुप D भर्ती परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल हो रहे हैं, तो इसकी बेहतर तैयारी के लिए आपको तुरंत किसी ऑनलाईन शिक्षण संस्थान से जुड़ जाना चाहिए।
PET के लिए इतने अभ्यर्थियों को बुला सकता है रेलवे :
ग्रुप D के इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना होगा। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन मे यह बात जरूर आती है कि रेलवे लिखित परीक्षा में कितने अभ्यर्थियों को सफल घोषित करके PET के लिए बुलाएगा।
रेलवे द्वारा जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक रेलवे PET के लिए कुल पदों के 3 गुना अभ्यर्थियों को बुला सकता है। इस हिसाब से देखा जाए तो रेलवे लिखित परीक्षा में कुल मौजूद 1.03 लाख पदों के 3 गुना यानी लगभग 3.09 लाख अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकता है। हालांकि रेलवे अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करके इस संख्या को कम या अधिक भी कर सकता है।
RRC Group D Exam 2021:
कैसे होता है चयन :
ग्रुप D के इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कई चरण की परीक्षा से गुजरना होता है। अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को PET के लिए बुलाया जाता है और फिर इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट होता है।
RRC Group D Exam 2021:
कैसे करें तैयारी :
अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आपको तुरंत किसी ऑनलाईन शिक्षण संस्थान के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए। बहुत सारे ऑनलाईन शिक्षण संस्थान द्वारा इस वक्त रेलवे Group D, SSC GD , PET , UPSSC आदि समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में फ्री कोर्स चलाया जा रहा है। आप इन कोर्सेस के जरिये भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स जैसी अन्य कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
और अन्य किसी भी प्रकार की सरकारी जॉब की जानकारी के लिए हमारी Website www.govtnaukri.co के Portal पर Visit करें |
For More job :- Click here
हमारे What’s App Group से जुड़ने के लिए यहां Click करें|
Join For Telegram Group :- Click here